Search for:
  • Home/
  • Breaking News/
  • निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्ती कार्यवाही

निर्वाचन प्रक्रिया में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ होगी सख्ती कार्यवाही

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip

जिला निर्वाचन अधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने निर्वाचन से जुड़े नोडल अधिकारियों तथा एआरओ के साथ में बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्वाचन पारदर्शी एवम् शांतिपूर्वक संपन्न कराने और सभी कार्य समय से पूरे करने के निर्देश दिए।

शनिवार को विकास भवन स्थित एनआईसी सभागार जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी एवम् शांतिपूर्वक संपन्न कराने हेतु वचनबद्ध हैं। उन्होंने आदर्श आचार संहिता लागू होते ही 72 घंटे के भीतर की जाने वाली कार्यवाहियां समयबद्धता से पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी नोडल अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूरी तत्परता, समयबद्धता एवम पारदर्शिता से करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने निर्वाचन से जुड़े सभी अधिकारियों तथा कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही की कोई गुंजाइश नहीं है। निर्वाचन प्रक्रिया में छोटी से छोटी लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी कार्मिकों को सौंपे गए दायित्वों का भली भांति अध्ययन करने तथा नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जनपद निर्वाचन की आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही धारा 144 लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद में धारा 144 लगे होने के कारण अब पब्लिक एकत्र होने वाले कार्यक्रमों यथा बर्थडे समारोह,शादी समारोह आदि के लिए भी संबंधित क्षेत्र के सहायक निर्वाचन अधिकारी से अनुमति लेनी होगी। उन्होंने बताया कि आदर्श आचार संहिता में कोई भी नया वित्त स्वीकृत होगा। नए टेंडर और काम प्रारंभ नहीं होंगे। पुराने कार्य प्रभावित नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष निर्वाचन के लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गईं हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन, आईएएस ट्रेनी दीपक सेठ, मुख्य कोषाधिकारी रोमिल चौधरी, डीआरडीए परियोजना निदेशक केएन तिवारी, उप जिलाधिकारी मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी अजयवीर सिंह, उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, उप जिलाधिकारी लक्सर गोपाल चौहान, मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, सिटी मजिस्ट्रेट कुश्म चौहान,एआरटीओ रश्मि पंत, एआरटीओ पंकज श्रीवास्तव, डीएसटीओ नलिनी ध्यानी, पयर्टन अधिकारी सुरेश यादव तथा जनपद के सभी अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required