एसएसपी ने किए कई दरोगाओं के तबादले, एसओजी प्रभारी को भी हटाया
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
नैनीताल । देर रात एसएसपी ने शहर कोतवाल सहित 19 दरोगाओं का तबादला कर दिया। डेढ़ महीने पहले बनाए गए एसओजी प्रभारी को भी हटा दिया गया है। उनकी जगह दूसरे दरोगा को प्रभारी बनाया गया है, जो चर्चा का विषय बना है। आधी रात एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा की ओर से तबादला सूची जारी की गई। कुछ दिन पहले ही एसओजी का प्रभार संभालने वाले एसआई विजय पाल को लेकर चर्चाएं ज्यादा रहीं। आखिर ऐसी क्या वजह रही कि महज डेढ़ माह में ही उन्हें प्रभारी एसओजी के पद से हटाकर हल्द्वानी कोतवाली भेज दिया गया। एसओजी का प्रभार एसआई अनीस अहमद को सौंपा गया है। इधर, हल्द्वानी कोतवाल हरेंद्र चौधरी को हटाकर उन्हें प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी दी गई है। इंस्पेक्टर उमेश कुमार मलिक को हल्द्वानी का कोतवाल बनाया गया है। रामनगर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अरुण सैनी का निलंबन निरस्त कर दिया गया है। इंस्पेक्टर हेम चंद्र पंत को प्रभारी साइबर सेल/चुनाव प्रकोष्ठ बनाया गया है। इनके अतिरिक्त एसआई विरेंद्र सिंह बिष्ट को थाना मुखानी, जगदीप सिंह नेगी को थाना भीमताल, राजवीर सिंह नेगी को प्रभारी चौकी गर्जिया, प्रकाश पोखरियाल को मंगलपड़ाव चौकी प्रभारी, त्रिभुवन सिंह को थाना भीमताल, पंकज जोशी को गन्ना सेंटर चौकी, जसबीर सिंह को कालाढूंगी थाना, विजय कुमार को प्रभारी चौकी सलड़ी, अरुण सिंह राणा को धारी चौकी प्रभारी नियुक्त किया गया है। वहीं एसआई लता खत्री को महिला एवं बाल हेल्पलाइन प्रभारी बनाया गया है। एसआई गुलाब सिंह को बैलपड़ाव चौकी और श्याम सिंह बोरा को ज्योलीकोट चौकी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।