कानून व्यवस्था को लेकर देर रात एसएसपी ने ली राजपत्रित अधिकारियों की बैठक
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने व नशा तस्करों की सम्पत्ति जब्तिकरण के दिये निर्देश
*जाम की स्थिति पैदा होने पर संबंधित यातायात एवं थाना प्रभारी होगे जिम्मेदार
*रात्रि मे चैकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्धों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बीती देर रात राजपत्रित पुलिस अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक ली गयी। बैठक में जनपद में कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए असमाजिक तत्वों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिये। साथ ही नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए अवैध कारोबार से एकत्रित की गयी सम्पत्ति को जब्तिकरण करने की कार्यवाही के भी निर्देश दिये गये है। वीकेंड या त्योहारों के समय ट्रैफिक मैनेजमेंट का विशेष ध्यान रखने के सम्बंध में निर्देशित करते हुए कहा गया हैं कि जिस क्षेत्र में जाम की स्थिति पैदा होगी, उसकी जिम्मेदारी संबंधित यातायात एवं थाना प्रभारी की होगी। रात्रि के समय प्रभावी रूप से चेकिंग अभियान चलाते हुए संदिग्ध प्रतीत होने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए।
एसएसपी ने कहा कि आगामी होली पर्व और रमजान को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा इंतजामों का आकलन समय से करने तथा संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने और सीसीटीवी निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। सार्वजनिक स्थलों, बाजारों और प्रमुख चौकों पर पुलिस बल की तैनाती कर सतर्क निगरानी रखने और उपद्रवियों की पहचान कर उन पर सख्त कार्रवाई करते हुए छोटी-छोटी घटनाओं को नजर अंदाज न करने के निर्देश दिये