लोगों के चेहरों पर एसएसपी ने लौटायी खुशी, 43 लाख से अधिक मूल्य के मोबाइल स्वामियों को लौटाए
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
01 जुलाई का दिन मोबाइल खोने से मायूस कई चैहरों पर तब खुशी के पल लेकर आया। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कॉफ्रेंस हॉल में आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने 300 से अधिक खोए हुए मोबाइल रिकवर कर उनके स्वामियों के सुपुर्द किए।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा दिए गए निर्देश पर साईबर सेल टीम हरिद्वार द्वारा जनपद के विभिन्न थानों में मोबाइल खोने के संबंध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों में अंकित मोबाइल विवरण को सीईआईआर पोर्टल एवं सर्विलांस, थानो के माध्यम से उत्तराखण्ड सहित उत्तर प्रदेश, पंजाब, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र आदि राज्यों से 43 लाख रुपये से अधिक बाजार कीमत के 311 मोबाइल फोनों को रिकवर किया गया।
विगत वर्ष 2024 में हरिद्वार पुलिस द्वारा 668 मोबाइल खोजकर उनके स्वामियों के सुपुर्द किए गए थे। आज अपने खोए मोबाइल पाकर मोबाइल स्वामियांे के चेहरे पर खुशी की लहर दिखायी दी।