स्प्रिंग फिल्ड स्कूल बहादराबाद मे वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan/ Vineet Dhiman
मंगलवार 8 नवम्बर को स्प्रिंग फिल्ड स्कूल बहादराबाद मे वार्षिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे विज्ञान माडल चन्द्र यान -3 इकोफरैन्डली हाउस हाइड्रोपावर प्लांट रेनहारवेस्टिंग ट्रैफिक लाइट गणित माडल 3 डी वर्किंग शेप्स डिविजन मशीन सामाजिक विज्ञान मे कल्चरल हैरिटेज ग्रीन हाउस फार्मिंग व अन्य विषय पर माडल आकर्षण का केंद्र रहे। कक्षा एक से बारह साल तक के विद्यार्थी रावी चौहान श्री चौहान काव्यांश याशवी श्रुती अरणव विराज अक्षित वंश वीरेन कनक वंश मनन महक गीतिका गुरवंश तनु वैशाली कमल एकांश आदि के मॉडल को सराहा गया। प्रधानाचार्य सुमेधा आर्या व डायरेक्टर कविराज सिंह चौहान ने कहा कि बच्चो मे वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढाने के लिए इस प्रकार की गतिविधिया आवश्यक है ।