राष्ट्रीय खेलों की तैयारियां के संबंध में खेल मंत्री ने ली बैठक
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
देहरदून। अगामी 38वें राष्ट्रीय खेलों की तैयारियाँ और मुख्यमंत्री धामी द्वारा की गयी घोषणाओं के संबंध में खेल मंत्री रेखा आर्य ने अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने खेलों की तैयारियां और अन्य कार्याे को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए।
बृहस्पतिवार को विधानसभा में खेल विभाग के अधिकारियों साथ बैठक के दौरान खेल मंत्री रेखा आर्य ने निर्देश दिए कि लोहाघाट में बनने जा रहे बालिका स्पोर्ट्स कॉलेज के संबध में कार्यदायी संस्था जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाकर भेजें। जिससे फरवरी माह के अन्त तक भूमि पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिक से अधिक स्पोर्ट्स एकेडमी विकसित किये जा सकें इसके लिए विभाग द्वारा दिये जाने वाले 25 प्रतिशत सब्सिडी के संबंध में विज्ञापन निदेशालय स्तर पर जारी किये जाएं। प्रतिभागियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नही होनी चाहिए।
इस अवसर पर विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, अपर सचिव/निदेशक जितेन्द्र कुमार सोनकर तथा अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे!
