खेल मंत्री रेखा आर्या ने हरकी पौड़ी पर मां गंगा से मांगा खिलाड़ियों के लिए आशीर्वाद
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
खेल मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को हरिद्वार में मां गंगा की आरती में हिस्सा लिया और आगामी राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों की जीत के लिए मां गंगा का आशीर्वाद मांगा।

खेल मंत्री रेखा आर्या नैनीताल से लौटते हुए शाम के समय हरिद्वार में रुकी और यहां मालवीय घाट पर आयोजित कलर्स आफ उत्तराखंड कार्यक्रम में शिरकत की। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि प्रदेश सरकार ने राष्ट्रीय खेलों की पूरी तैयारी कर ली है, सभी खेल आयोजन स्थल पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। विभिन्न स्पर्धा में भाग लेने वाली प्रदेश की टीमों ने लगातार प्रशिक्षण शिविरों में अच्छी तैयारी की है और हमें उम्मीद है कि इन खेलों में प्रदेश की टीमों का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि वे हरिद्वार अपने प्रदेश की टीमों के खिलाड़ियों के लिए मां गंगा का आशीर्वाद मांगने आई है, जिससे हमारे खिलाड़ी इन खेलों में बेहतर प्रदर्शन करें और सबसे ज्यादा पदक जीत कर पदक तालिका में उत्तराखंड पहले नंबर पर रहे। इसके बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने गंगा आरती में हिस्सा लिया। इस अवसर पर हरिद्वार की जिला खेल अधिकारी शबाली गुरुंग व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।


