सोन चिरैया
सोन चिरैया
ओरी मेरी सोन चिरैया
घर आंगन में फुदक फुदक कर
करती ताता थैया
ओ री मेरी सोन चिरैया।।
तिनके चुनचुन नीड बनाती
अपना घर परिवार सजाती
हर दिन सुख बरसाती
सबके मन को भाती
करती ता ता थैया
ओरी मेरी सोन चिरैया।।
दाने चुन चुन खाती
झटपट चट कर जाती
फुदक रही है ,चहक रही है
घर आंगन गौरैया
करती ताता थैया
ओ री मेरी सोन चिरैया।।
घर आंगन और छत पर
करती दिन भर भूल भुलैया
खो गई है रूठ गई है
कहां गई मेरी गौरैया
करती ताता थैया
ओरी मेरी सोन चिरैया।।
__वृंदा