लघु व्यापारियों ने की कॉरिडोर योजना में शामिल करने की मांग
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
योजना से नहीं जोड़े जाने पर लघु व्यापारियों के लिए जीविका चलाना कठिन होगा-संजय चोपड़ा
हरिद्वार, 5 दिसम्बर। लघु व्यापार एसोसिएशन ने कॉरिडोर योजना मे लघु व्यापारियों को शामिल किए जाने की मांग की है। प्रथम वेंडिंग जोन के प्रांगण में लघु व्यापार संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा की अध्यक्षता तथा जिलाध्यक्ष राजकुमार के संचालन में आयोजित बैठक में लघु व्यापारियों ने शासन प्रशासन से मांग की कि कॉरिडोर योजना के लिए किए जा रहे सर्वे में लघु व्यापारियों को भी शामिल किया जाए।
नगर निगम प्रशासन द्वारा विकसित किए गए तीनों वेंडिंग जोन सहित प्रस्तावित सभी 15 वेंडिंग जोन को भी योजना में शामिल किया जाए। बैठक को संबोधित करते हुए लघु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा ने कहा कि कॉरिडोर योजना का सर्वे किया जा रहा है। लेकिन रेडी पटरी के लघु व्यापारियों को सर्वे सूची में सम्मिलित नहीं किया जा रहा है, जोकि न्याय संगत नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड नगरीय फेरी नीति नियमावली के अनुसार नगर निगम प्रशासन द्वारा तीन वेंडिंग जोन विकसित किए जा चुके हैं। जबकि अन्य 12 वेंडिंग जोन बनाए जाने प्रस्तावित है।
सभी चिन्हित वेंडिंग जोन को कॉरिडोर योजना में शामिल किया जाना अति आवश्यक है। कॉरिडोर योजना में लघु व्यापारियों को शामिल नहीं किया गया तो फुटपाथ के दुकानदारों का अपनी जीविका चलाना कठिन हो जाएगा। नगर निगम द्वारा वर्ष 2018 में पंजीकृत रेडी पटरी के सभी लघु व्यापारियों को कॉरिडोर योजना में शामिल किया जाना चाहिए। बैठक में सुनील कुकरेती, मोहनलाल, सुमित कुमार, कुंदन कश्यप, पंडित मनीष शर्मा, ओमप्रकाश भाटिया, लालचंद गुप्ता, भोला यादव, चंदन रावत, बालवीर गुप्ता, कैलाश चौधरी, नईम सलमानी, आजम अंसारी, तस्लीम अहमद, चुन्नू चौधरी, धर्मपाल सिंह, सुमन गुप्ता, सुनीता चौहान, मंजू पाल, पुष्पा देवी, मधु, शीला आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।