श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई ने होली मिलन समारोह बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
श्रमजीवी पत्रकार यूनियन हरिद्वार इकाई द्वारा होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। कनखल स्थित होटल में आयोजित कार्यक्रम में प्रथम महिला मेयर किरण जैसल, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, शहरी विधायक मदन कौशिक समाजसेवी रवि बजाज ने शिरकत की। कार्यक्रम के दौरान नन्हे बच्चों एवं बालिकाओं द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर मेयर किरण जैसल ने कहा कि होली रंगों का त्यौहार है यह त्यौहार एकता अनुष्ठान और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है। हम सभी को मिलजुल कर इस त्यौहार को भेदभाव मिटाकर हर्षोल्लास के साथ मनाना चाहिए।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने कहा कि होली हमारे देश का सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक त्यौहार है। यह समाज को एकता के सूत्र में बाँधता है। होली के रंग ऊर्जा, जीवंतता और आनंद के सूचक हैं। जो सभी के जीवन को हर्षोल्लास से परिपूर्ण कर देते हैं।

श्रमजीवी पत्रकार यूनियन प्रत्येक वर्ष धूमधाम से होली के त्यौहार को मनाती है इसके लिए सभी पत्रकार बधाई के पात्र हैं। शहरी विधायक मदन कौशिक ने कहा कि होली का पर्व समाज में समरसता का संदेश प्रदान करता है। हम सभी का जीवन रंगों से भरा होना चाहिए। उत्साह एवं उमंग से भरे रंगों के इस त्यौहार को श्रद्धापूर्वक मनाते हुए एक दूसरे के प्रति आस्था और सम्मान की दृष्टि बनाए रखनी चाहिए।

इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के प्रदेश महामंत्री विश्वजीत सिंह नेगी, हरिद्वार इकाई के जिलाध्यक्ष ज्ञान प्रकाश पांडे, महामंत्री विनीत धीमान ने सभी को फूल माला एवं पगड़ी पहनकर सम्मानित किया।

इस दौरान अनूप सिंह, संजय शर्मा, विक्की सैनी, गौरव रसिक, योगेश शर्मा, सद्दाम, मोहम्मद नदीम, सागर प्रजापति, सरविन्द्र कुमार, ए आर खान, अनुभव गर्ग, आशीष शर्मा, अशोक गिरी, भार्गव जी, डॉ० अर्जुन नागयान सैनी,कमल शर्मा, कुलदीप कुमार, नावेद अख्तर, नवीन कुमार, निशांत चौधरी, राकेश वर्मा, संजय भारती, संजय पटवर, सिद्धू जी, सुमित, विवेक शर्मा, सनत शर्मा, सागर ठाकुर, विक्की सैनी, संजय कुमार आदि पत्रकार मौजूद रहे।
