निकाय चुनाव में किसी दल का समर्थन नहीं करेगी शिवसेना पार्टी के निर्णय के खिलाफ जाने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई-देवेंद्र प्रजापति
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
शिवसेना ने निकाय चुनाव में भाजपा सहित किसी भी राजनीतिक दल को समर्थन नहीं देने ऐलान किया है। शनिवार को शिव सेना (शिंदे)े के प्रदेश प्रमुख देवेन्द्र प्रजापति ने प्रैस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि शिवसेना के राष्ट्रीय कार्यालय महाराष्ट्र में चली दो दिवसीय बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं ने तय किया कि शिवसेना उत्तराखंड में हो रहे नगर निकाय चुनावों में भाजपा सहित किसी भी राजनीतिक दल को किसी भी प्रकार का कोई समर्थन या सहयोग नहीं करेगी। इस निर्णय की जानकारी पार्टी के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे एवं राष्ट्रीय सचिव अभिजीत अडसूल ने प्रदेश कार्यकारिणी को दी।
प्रजापति ने बताया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में भी शिवसेना उत्तराखंड की अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ेगी और राजनीतिक रूप से अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उत्तराखंड में शिवसेना का कोई भी व्यक्ति अपने को शिवसेना पदाधिकारी बता कर भाजपा व अन्य राजनीतिक दलों को समर्थन देता है तो उस पर संगठन द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कार्यालय से यह भी आदेश मिला है कि उत्तराखंड के प्रभारी पद एवं सभी प्रकार के मोर्चों को भंग कर दिया गया है। जो व्यक्ति इन पदों पर कार्य कर रहे हैं फिलहाल तत्काल प्रभाव से उन पदों को निरस्त कर दिया गया है। इन पदों पर केंद्रीय स्तर से सूची तय हो चुकी है। जो जल्द ही राष्ट्रीय कार्यालय द्वारा उत्तराखंड को प्राप्त होगी जिसकी प्रेस के माध्यम से घोषणा की जाएगी। प्रेस वार्ता में जिला प्रमुख हरिद्वार लाखन सिंह, जिला संपर्क प्रमुख देहरादून अनिल प्रजापति, प्रदेश मुख्य कार्यालय सचिव सत्यवीर राठौर, प्रदेश कोषप्रमुख सुरेंद्र चौधरी व प्रदेश आईटी सचिव राजकुमार प्रजापति आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।