भारतीय शेयर बाजार का नया धमाका, सेंसेक्स ऑलटाइम हाई 70146 पर खुला
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
अमेरिकी फेडरल रिजर्व के फैसले का बूस्टर डोज भारतीय शेयर बाजार को मिला है। घरेलू शेयर बाजार में बंपर तेजी के साथ मार्केट ओपनिंग देखी गई और बाजार नए शिखर पर खुला है। घरेलू बाजार की ओपनिंग में बीएसई का सेंसेक्स 561.49 अंक या 0.81 फीसदी की तेजी के साथ 70,146 पर ओपन हुआ है।
वहीं एनएसई का निफ्टी 184.05 अंक या 0.88 फीसदी की शानदार बढ़त के साथ 21,110.40 पर खुला है। Bank Nifty में बाजार खुलने के बाद 626.30 अंकों या 1.33 फीसदी की नई ऊंचाई के बाद 47,718 के लेवल पर पहुंच गया था। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे और इनमें बंधन बैंक टॉप गेनर लिस्ट में शीर्ष पर है। फिलहाल निफ्टी 21161 पर ट्रेड कर रहा जबकि उसने 21,189.55 आल टाइम हाई छुआ है जबकि सेंसेक्स 70,540.00 के हाई लगाकर 70440.00 पर ट्रेड कर रहा है वहीं बैंक निफ्टी भी 47,943.60 का हाई छूकर 47840.00 पर ट्रेड कर रहा है।
बाजार खुलने के तुरंत बाद निफ्टी के 50 के 50 शेयर उछाल के साथ कारोबार कर रहे थे। टॉप गेनर्स में एचसीएल टेक 2.74 फीसदी उछला है और टेक महिंद्रा 2.45 फीसदी की ऊंचाई के साथ कारोबार कर रहा था। इंफोसिस में 1.93 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और विप्रो 1.89 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार कर रहा है।
आईटी सेक्टर में जबरदस्त तेजी देखी जा रही और आज इसमें 3 फीसदी तक का उछाल देखा जा सकता है। आईटी इंडेक्स बाजार खुलते ही 2 फीसदी ऊपर 33713 के लेवल पर कारोबार कर रहा था।