Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र सिंह डोभाल ने की विशेष प्रशंसा

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र सिंह डोभाल ने की विशेष प्रशंसा

Listen to this article

हरिद्वार। उत्तराखण्ड पुलिस अर्न्तजनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में पुलिस महानिरीक्षक (ला एण्ड आर्डर) सुनील मीना ने ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय के विभागाध्यक्ष शरीर रचना, चेयरमैन इंडियन रेडक्रास उत्तराखण्ड प्रोफेसर डॉ. नरेश चौधरी को प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ संचालन एवं विभिन्न आयोजनों में पुलिस को किये गये सक्रिय सहभागिता के लिए विशेष रूप से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। पुलिस महानिरीक्षक सुनिल मीना ने डॉ. नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए कहा कि डॉ. नरेश चौधरी द्वारा अपने मूल दायित्वों के अतिरिक्त पुलिस प्रशासन के आयोजनों में भी बढ़ चढ़कर समर्पित रुप से उत्कृष्ठ कार्यों का विशेष रूप से संयोजन किया जाता है, जिसके लिए पुलिस विभाग डॉ. नरेश चौधरी की प्रशंसा करता है।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक परमेन्द्र सिंह डोभाल ने भी डॉ. नरेश चौधरी की विश्ेाष रूप से सराहना करते हुए कहा कि डॉ. नरेश चौधरी को जब भी पुलिस विभाग कोई दायित्व देता है, तो डॉ. नरेश चौधरी उस दायित्व का कर्मठता एवं समर्पित होकर निर्वहन करते हैं। डॉ. नरेश चौधरी ने सम्मानित होने पर पुलिस विभाग का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस प्रकार विभिन्न प्लेटफोर्म से जब मुझे सम्मान मिलता है यह मेरे लिए और अधिक सक्रिय सहभागिता से समर्पित होकर कार्य करने के लिए ऊर्जादायक प्रेरक होता है और मेरे शुभ चिंतकों की बधाईयां मुझे अन्य चुनौती पूर्ण टास्क का नेतृत्व करने के लिए प्रेरणा देती है।


समारोह में उपस्थित पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र मेहरा, जितेन्द्र चौधरी, सुश्री निशा यादव, पुलिस अधीक्षक नगर अभय प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक संचार विपिन कुमार, ट्रैफिक पुलिस से संजय चौहान, आरआई प्रवीण कपिल आलोक ने डॉ. नरेश चौधरी को बधाई दी।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required