नहीं रहे वरिष्ठ पत्रकार दिनेश जुयाल, अंतिम संस्कार कल हरिद्वार में
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
अमर उजाला के पूर्व संपादक और उत्तराखंड के जाने माने पत्रकार दिनेश जुयाल नहीं रहे। उनके निधन की खबर से उत्तराखंड, हिमाचल, चंडीगढ़ व उत्तर प्रदेश के पत्रकार व साहित्य वर्ग में शोक की लहर हैं।
दिनेश जुयाल करीब 65 वर्ष के थे और पिछले दो-तीन माह से गंभीर बीमारी से ग्रस्त थे। पीजीआई चंडीगढ़ में उनका इलाज चल रहा था।
एक हफ्ते पहले ही वह पीजीआई से इलाज कराकर लौटे थे। उनके परिवार में पत्नी और दो पुत्र हैं।
दिनेश जुयाल ने अमर उजाला में लंबे समय तक सेवाएं दीं । वह कानपुर और बरेली के संपादक रहे। बरेली से वह बतौर संपादक सेवानिवृत्त हुए।
हिमाचल संस्करण में भी समाचार संपादक के तौर पर उनकी अहम भूमिका रही। उनके निधन से पत्रकार जगत में शोक की लहर है।
उनके बड़े भाई एपी जुयाल ने बताया कि अंतिम संस्कार उनके दोनों बेटों के कोलकाता व मुंबई से लौटने के बाद रविवार को हरिद्वार में होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुःख और संवेदना व्यक्त की है
धामी ने दिवंगत आत्मा की शांति और उनके शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है। सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने भी दिनेश जुयाल के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
