Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • सरस काव्य गोष्ठी में कवियों ने बटोरी तालियाँ

सरस काव्य गोष्ठी में कवियों ने बटोरी तालियाँ

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip

कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है…..

हरिद्वार। उत्तराखण्ड शिक्षा विभाग की पूर्व उप निदेशक श्रीमती पुष्पा रानी वर्मा के मणी टावर (दादूबाग) कनखल स्थित आवास पर एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें तमाम आमंत्रित प्रबुद्ध कवियों‌ ने अपनी-अपनी विधाओं में काव्य पाठ करके ख़ूब वाहवाही लूटी।
      वाग्देवी माँ शारदा के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन तथा कुसुमांजलि के उपरान्त श्रीमती कंचन प्रभा गौतम की वाणी वंदना- ‘मेरे कंठ में जो भी स्वर है, वो तेरा ही है वरदान’ के साथ प्रारम्भ हुई, इस गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए, दीपशिखा की अध्यक्ष डा. मीरा भारद्वाज ने ‘ईश्वर का प्रतिरूप माँ बच्चे का संसार है’ कह कर माँ की महिमा का गुणगान किया, तो डा. सुशील कुमार त्यागी ‘अमित’ ने वर्षा गीत ‘जीवन राग सुनाए बादल, फिर से मिलने आए बादल’ के साथ पावस ऋतु का स्वागत किया। चेतना पथ के सम्पादक व साहित्यकार अरुण कुमार पाठक ने अपनी ग़ज़ल ‘कैसे कह दूँ कि मुलाक़ात नहीं होती है, रोज़ मिलते हैं, मगर बात नहीं होती है’ पेश की, तो पूर्व हिंदी अधिकारी डा. अशोक गिरि ने ‘मरुभूमि को चमन बनने दो, हे भाषा के विद्वानों’ के साथ हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने का आह्वान किया, जबकि श्रीमती कंचन प्रभा गौतम ने ‘जीवन हो मधुरम, सपना मधुरम, अधरों से निकले वो स्वर मधुरम’ के साथ भक्तिधारा प्रवाहित की। नृत्यांगना व कवियत्री वैष्णवी झा ने ‘बहती गंगा की धारा सी, निर्मल मन मैं कर जाऊँ’ के साथ माँ गंगा को नमन किया।
       डॉ पुष्पा रानी वर्मा ने शून्य से ‘शिखर छूने की ललक, उनकी आंखों में बढ़ रही, चंगेज़ी हवस’ के साथ देश के वर्तमान राजनीतिक परिवेश पर तीखे बाण चलाये। ‘ऐसा चित्र विचित्र समय का, आओ तुम्हें बताएँ’ कहकर डा. विजय कुमार त्यागी ने संयमित जीवन जीने के लिए प्रेरित किया। देवेन्द्र मिश्र ने ‘आपसे जो प्यार पाया, है मेरे दिल में समाया’ के साथ अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। ‘संघर्षप्रेमी’ अपराजिता ने ‘तुलसी गंगा जल मैं तो हिंदी में ही गाऊँगा’ के साथ अपना हिंदी प्रेम उजागर किया, शिक्षिका, चित्रकार व युवा कवियत्री वृंदा शर्मा ने ‘शाश्वत हो दीप्ति जगती का आधार हो, अक्षिता के ओज’ को विनीत स्वीकार हो’ के साथ प्रकृति को आत्म निवेदित किया। ‘ग्लैम गाइडेंस ब्यूटी पीजेंट’ रह चुकीं, युवा कवियत्री कवीशा वर्मा ने ‘इतनी ताक़त रखते हैं, इंसान की कीमत लगा दे, इतनी इज़्ज़त रखते हैं, कि दुनिया घुमा डालें’ सुना कर शब्द महिमा का बखान किया।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required