Search for:
  • Home/
  • Roorkee/
  • रुड़की स्टेशन पर RPF की कार्रवाई, अवैध अफगानी नागरिक गिरफ्तार

रुड़की स्टेशन पर RPF की कार्रवाई, अवैध अफगानी नागरिक गिरफ्तार

Listen to this article

बिना पासपोर्ट और वीजा के अवैध रूप से भारत में रह रहे एक अफगानी नागरिक को आरपीएफ ने रुड़की रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार किया। आरोपी को बांद्रा एक्सप्रेस में चैन पुलिंग के बाद की जा रही चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त का वीजा चार साल पहले समाप्त हो चुका था।
पुलिस के मुताबिक दिनांक 13 दिसंबर को बांद्रा एक्सप्रेस में हुई चेन पुलिंग की घटना के संबंध में रेलवे स्टेशन रुड़की पर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) द्वारा चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया, जिसकी पहचान बाद में एक अफगानिस्तान नागरिक के रूप में हुई। जांच के दौरान यह तथ्य सामने आया कि पकड़ा गया व्यक्ति बिना वैध पासपोर्ट व वीजा के भारत में रह रहा था। आरोपी का वीजा लगभग चार वर्ष पूर्व समाप्त हो चुका था, इसके बावजूद वह अवैध रूप से भारत में निवास कर रहा था। प्रभारी उप निरीक्षक रेलवे सुरक्षा बल चौकी रुड़की, कमलेश प्रसाद, आरक्षी सुंदर सिंह द्वारा आरोपी को आवश्यक कागज़ात सहित कोतवाली गंगनहर में दाखिल किया गया। दाखिला प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना गंगनहर पर उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। प्रकरण की सूचना उच्चाधिकारीगण को दे दी गई है। आरोपी के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस ने गिरफ्तार अफ़ग़ानी नागरिक का नाम नजीबुल्लाह पुत्र हाजी बिस्मिल्लाह निवासी नहिया-3, थाना नहिया-3 जनपद कंधार, अफगानिस्तान बताया है। उसके पास से एक मोबाइल फोन, 1200 रुपये नकद, एक पुलिंदा (सील सर्वे मोहर) और अन्य सामान बरामद हुआ है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required