Search for:
  • Home/
  • Accident/
  • पार्वती आंचल में फिर सड़क दुर्घटना, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

पार्वती आंचल में फिर सड़क दुर्घटना, SDRF ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Listen to this article

पार्वती आंचल में सड़क दुर्घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं नित्य सड़क दुर्घटनाएं होने से यातायात नियमों के ऊपर भी सवाल खड़े होने लगे हैं अभी हुए एक दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौत से हड़कंप मचा हुआ है।

जनपद टिहरी, अंतर्गत तोता घाटी के पास दुर्घटनाग्रस्त वाहन से SDRF ने तीन शव बरामद किए हैं। जहां एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा।
27 अक्टूबर को SDRF उत्तराखंड को पुलिस चौकी बचेलीखाल से सूचना प्राप्त हुई कि तोताघाटी के पास एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गया है।

उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक सावर सिंह के नेतृत्व में तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई। टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर पाया गया कि उक्त वाहन लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिरा हुआ है, जिसमें तीन व्यक्ति सवार थे।

SDRF टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में सघन रेस्क्यू अभियान चलाते हुए रोए व स्ट्रेचर की सहायता से तीनों शवों को खाई से निकालकर स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया।
मृतकों की पहचान मोहन सिंह पुत्र तारा सिंह (उम्र 25 वर्ष), निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून
प्रवीण राठौर पुत्र दिनेश कुमार (उम्र लगभग 25 वर्ष), निवासी डोईवाला, जनपद देहरादून.
ताराचंद्र पुत्र सुरेश चंद (उम्र लगभग 24 वर्ष), निवासी ग्राम फतेहपुर टांडा माजरी ग्रांट, थाना डोईवाला, जनपद देहरादून। के रूप में हुई है ।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required