एससी आरक्षण में क्रीमी लेयर किए जाने पर जगजीतपुर निवासियों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा ज्ञापन।
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
आज अनुसूचित समाज जगजीतपुर क्षेत्र वासियों ने डॉ भीमराव अंबेडकर बाबा साहब की मूर्ति को माल्यार्पण कर, माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश दिनांक 01-08-2024 में अनुसूचित जाति /जनजाति के लिए नौकरियां और शैक्षणिक संस्थानों में प्रवेश के लिए निर्धारित आरक्षण के अंतर्गत भी आरक्षण लागू किए जाने के विषय में असंवैधानिक आदेश दिया था जिसमें अनुसूचित जाति जनजाति के मूल अधिकारों का हनन हो रहा है इसके विषय में डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क जगजीतपुर में आज इसकी घोर निंदा की गई इसके बाद सभी सामाजिक लोगों ने एकजुट होकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में जाकर सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिनिधि अंशुल चौहान को ज्ञापन दिया, एडवोकेट मनोज प्रालिया निवर्तमान पार्षद,पूर्व प्रधान श्यामसुंदर आदित्य, हरपाल मौर्य, अजय नौटियाल, वेद प्रकाश नौटियाल, सचिन कुमार, महेंद्र, विकास कुमार निवर्तमान पार्षद , बिजेंदर , सोनू कुमार, प्रवेश, रमेश चंद राजकुमार मोनू जयपाल उमेश बर्मन जोगिंदर सिंह संदीप कुमार नरेश रामकुमार ऋषिपाल मुकेश मांगेराम काका नितिन कुमार राहुल हरपाल आदि जगजीतपुर निवासी मौजूद रहे।