सीरिया पर विद्रोहियो का कब्जा, राष्ट्रपति बशर अल असद ने छोड़ा शहर
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
सीरिया से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि चार शहरों पर विद्रोही समूह का कब्जा हो गया है। राष्ट्रपति बशर अल असद का मजबूत किला दमिश्क भी ढहने के कगार पर है।राष्ट्रपति के सीरिया छोड़कर अज्ञात जगह पर जाने की खबरें भी सामने आ रही हैं।
बताया जा रहा है कि उनका परिवार पहले ही सीरिया छोड़कर रूस जा चुका है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीरिया सेना के दो शीर्ष अधिकारियों ने ये दावा किया है।
बशर अल असद सरकार और विद्रोही गुटों के बीच जारी संघर्ष में अब तक पांच लाख से ज्यादा लोगों के मारे जाने का दावा है। साथ ही बीते 13 वर्षों में सीरिया से करीब 68 लाख लोग देश छोड़कर जा चुके हैं। इनमें से अधिकतर लोग तुर्किये और यूरोपीय देशों में रह रहे हैं। सीरिया के 30 फीसदी हिस्से पर पहले भी विद्रोहियों का कब्जा था, लेकिन अब अधिकतर हिस्से पर उनका कब्जा हो गया है। सीरिया के मौजूदा हालात में आतंकी संगठन आईएसआईएस के अगले कदम पर भी सभी की निगाहें हैं।
