Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम

राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम

Listen to this article

आज दिनांक 22.05.2024 को राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ हरिद्वार व सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार, सलाम मुंबई फाउंडेशन,एन एस एफ मुंबई के सहयोग से बहादराबाद ब्लॉक के स्कूलों में विनोद कुमारी ने बताया कि तंबाकू से बना हर उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचता है तंबाकू 7000 रासायनिक पदार्थों से मिलकर बनाया जाता है निकोटिन की मात्रा होती है तंबाकू चबाना ओरल कैंसर के लिए सबसे बड़ा जोखिम बना सकता है तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव व बीमारियों व तंबाकू के सेवन से दुनिया में हर वर्ष 75 लाख लोगों की मौत हो जाती है, धूम्रपान से टीवी, कैंसर हृदय रोग स्ट्रोक फेफड़ों के रोग टाइप 2 मधुमेह आदि बीमारियों का आगमन होता है ,एवं कोटपा अधिनियम 2003 की मुख्य धाराओं 4,5,6 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई , जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ से विनोद कुमारी, तृषा अत्रि एनटीसीपी हरिद्वार व सलाम मुंबई फाउंडेशन की सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार अध्यक्ष मनोज कुमार पाल , नवीन पाल विजडम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल मैनेजिंग डायरेक्टर, अजय भारद्वाज सैफिल्ड स्कूल सिडकुल सलेमपुर, अशोक कुमार प्रधानाचार्य दा संस्कार वैली एकेडमी जूनियर हाई स्कूल मंत्र अपार्टमेंट रावली महदूद , सुमन सेमवाल प्रधानाचार्य राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय रावली महदूद विकासखंड बहादराबाद हरिद्वार आदि स्कूलों में तंबाकू मुक्त कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में सहयोग निरुपमा शर्मा, प्रदीप सैनी रोहित चौहान, संध्या पाल, मनोज कुमार ,विनोद कुमारी,तृषा अत्रि,विक्रम सिंह, रेखा झा, अनीता , वंदना, प्रीति चौहान,अंजलि, तमोली, ईशा आदि का सहयोग रहा

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required