Search for:
  • Home/
  • Dharm/
  • राष्ट्रीय पंजाबी महासभा हरिद्वार ।

राष्ट्रीय पंजाबी महासभा हरिद्वार ।

Listen to this article

Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhanVineet Dhiman

पंजाबी समाज ने देश हित में सदैव रक्षा हेतु, सेवा हेतु नए विकास, कृषि विकास , तकनीकी विकास में और बच्चों की शिक्षा में सदैव योगदान दिया है । हमारे महान संत श्री गुरु नानक देव जी, भगवान श्री राम की धरती को प्रेरणा मानते हुए सदैव व्यापार, खेल ,सेवा , तकनीक, उद्यम आदि के विकास में मिलकर योगदान दिया , देश विदेश में ख्याति प्राप्त की है। पंजाबी समाज के लिए अपनी संस्कृति और सामाजिकता को संगठित कर आने वाली पीढ़ी को संस्कारों के माध्यम से देश हित में जोड़ना , विकास में सहयोग करना, सेवा भाव से सामाजिक कार्यकर सभी की उन्नति और रक्षा हेतु प्रयास करने के लिए आज राष्ट्रीय स्तर का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें विभिन्न राजनीतिक संगठन और सरकारी माध्यमों से अपने समाज के इन विकास कार्य में बच्चों के योगदान को भी सुनिश्चित किया जाएगा और उसके लिए विशेष कोष बनाकर तकनीकी काम सीखना । कीरत करो वन्दे छको की भावना को आगे बढ़ना। अपने वेद उपनिषद रामायण महाभारत गीता और गुरु ग्रंथ साहिब जी का सम्मान करना सम्मिलित है। जो इतिहास के अपने पंजाबी नायक हैं इन पर शोध लिखकर सबको परिचित कराना अपने मंदिरों में जाकर सभी अपने पर्व त्योहार को मनाना और संगठित होकर बच्चों की करियर और उनके विकास पर ध्यान देने योजना बनाई जाएगी।
राष्ट्रीय पंजाबी महासंघ के अध्यक्ष श्री नरेश सेठ महासचिव संजय अरोड़ा के पैटर्न दीपक कपूर, राजकुमार कक्कर जी, इंज जी आर गांधी के साथ उत्तरांचल पंजाबी महासभा हरिद्वार से संयोजक श्री जगदीश लाल पाहवा जी , कार्यकारिणी सदस्य श्री परमानंद पोपली जी के साथ सुश्री राधिका नागरथ, हिमेश कपूर , राज अरोड़ा, राजकुमार अरोड़ा , अनिल वर्मा , सुखदेव सिंह विरदी, राजकुमार सुनेजा, महेंद्र आहूजा, परमिंदर सिंह गिल, संजय चोपड़ा उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required