उत्तराखंड में झमाझम बरसात.गिरा तापमान
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मैदानी जनपदों से लेकर पहाड़ों तक बादल छाए हुए हैं। रविवार की सुबह हुई बारिश ने तापमान में गिरावट ला दी है। तापमान में गिरावट से जहां गर्मी से राहत मिली है वही पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की ठंड भी महसूस की गई।
तापमान में भी 8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कहीं-कहीं बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना है। रविवार को देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में तड़के से ही मध्यम बौछारों का क्रम शुरू हो गया था। वहीं कुमाऊं क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है। लोहार खेत में एक दिन में सबसे अधिक 75 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि काठगोदाम, पोखरी, धारी आदि क्षेत्रों में भारी बारिश हुई है।
बारिश और ओलावृष्टि के चलते कहीं-कहीं पारा 10 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया है। देहरादून में ही अधिकतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस नीचे आया है। रविवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.8 और न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री सेल्सियस रहा ।
पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश से जहां हल्की ठंड महसूस की जाने लगी है तो वहीं मैदानी क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून और नैनीताल सहित आसपास के क्षेत्रों में गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है। पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गरज के साथ तीव्र बौछारें पड़ने और आकाशीय बिजली चमकने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
