आगामी त्यौहारों पर एलर्ट मोड़ पर आईं रेलवे पुलिस;स्टेशनों पर चलाया सघन चेकिंग अभियान
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
हरिद्वार। त्यौहारों पर बढ़ती यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे पुलिस एलर्ट मोड़ पर आ गई। सभी थाना क्षेत्रों के रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। हर आने जाने वाले यात्रियों के साथ ही संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर आरपीएफ व जीआरपी की संयुक्त टीमों ने हरिद्वार, लक्सर, देहरादून व काठगोदाम रेलवे स्टेशनों पर सघन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। जिसमें आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत आने वाले यात्रियों की भीड़ में संदिग्धों पर कड़ी नजर रखने के साथ ही संदेह होने पर कड़ी तलाशी ली जा रही है। इसके साथ ही रेलवे स्टेशनो पर सभी प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय (महिला एवं पुरुष ),पार्सल, टिकट घर, पार्किंग, क्लॉक रम, डॉरमेट्री एवं रेलवे स्टेशन पर यार्ड में खड़ी रिज़र्व ट्रेनों, संदिग्ध लोगों एवं रेलवे स्टेशन परिसर में खड़े संदिग्ध वाहनों को चैक किया गया।
इसके अलावा स्थानीय रेलवे प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। रेलवे परिसरों में अनावश्यक घूमते संदिग्ध लोगों को परिसर से बाहर करने के साथ ही यात्रियों को आपात स्थिति में डायल 112 व 182 के बारे में भी जानकारी दी गई।