नई दिल्ली में ‘रैबार-7: ब्रांड उत्तराखंड’ कार्यक्रम का आयोजन
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नई दिल्ली में प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान हिल मेल द्वारा आयोजित कार्यक्रम “रैबार-7: ब्रांड उत्तराखंड” में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि ऐसे आयोजन उत्तराखंड की सांस्कृतिक पहचान, विकास संभावनाओं और वैश्विक ब्रांडिंग को मजबूती प्रदान करते हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम में देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, पूर्व मुख्यमंत्री एवं सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, असम राइफल्स के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल विकास लाखेड़ा सहित कई विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे।

कार्यक्रम का उद्देश्य उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति, पर्यटन, निवेश संभावनाओं और समग्र विकास को राष्ट्रीय मंच पर प्रस्तुत करना रहा। इस दौरान राज्य के विकास को गति देने वाले नए विचारों, योजनाओं और प्रेरणादायक पहलों पर विस्तृत चर्चा की गई।
वक्ताओं ने उत्तराखंड को एक सशक्त ब्रांड के रूप में स्थापित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि नीति, नवाचार और जनभागीदारी के माध्यम से राज्य विकास के नए आयाम छू सकता है।

