Search for:
  • Home/
  • Education/
  • गर्व का दिन: 76 छात्रों ने दी एनडीए परीक्षा, 32 उत्तीर्ण

गर्व का दिन: 76 छात्रों ने दी एनडीए परीक्षा, 32 उत्तीर्ण

Listen to this article

दिल्ली सरकार के पहले शहीद भगत सिंह आर्म्ड र्फोसेज प्रिपेटरी स्कूल के बच्चों ने सफलता का परचम लहराया है जी हाँ पहले ही बैच के 32 छात्रों ने कमाल कर दिखाया ,एएफपीएस के इन बच्चों ने पहली बार में ही एनडीए परीक्षा पास कर बाजी  मारी है। इनमें 9 लड़कियां भी हैं। दिल्ली सरकार का आर्म्ड र्फोसेज स्कूल देशभर में दूसरे नंबर पर रहा जहां सर्वाधिक बच्चों ने इस परीक्षा को उत्तीर्ण किया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सफल छात्रों को बधाई  दी और कहा है कि इतने बच्चों का एनडीए परीक्षा पास करना गर्व का विषय है उन्हें खूब बधाई और शुभकामनाए। शिक्षा मंत्री आतिशी ने बुधवार को झड़ौदा कलां स्थित इस स्कूल में जाकर छात्रों से मुलाकात की और उन्हें सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया और शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने एक्स करके कहा है कि दिल्ली के शहीद भगत सिंह आर्म्ड र्फोसेज प्रिपेटरी स्कूल के 32 छात्रों ने एनडीए परीक्षा पास की है। देशभर में किसी एक स्कूल से एनडीए परीक्षा पास करने वाले छात्रों में से एक है। उन्होंने कहा कि इस स्कूल ने पहले ही साल में बेहतरीन नतीजे दिखाए हैं। सीएम केजरीवाल ने ये भी कहा कि दिल्ली से अधिक से अधिक छात्र अब एनडीए परीक्षा पास करेंगे और भविष्य के अधिकारी के रूप में हमारे देश को गौरवान्वित करेंगे मुझे इस बात का पूरा भरोसा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required