उत्तराखंड के लिए क्रिकेट खेलेगी रामनगर की प्रिया आर्य
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi/ Deshraj Sharma
उत्तराखंड की ओर बेटी ने खेल में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश की अंडर—19 में जगह बनायी है। उसकी इस उपलब्धि से जनपद का नाम रोशन हुआ है।
जानकारी के अनुसार BCCI द्वारा 4 जनवरी से बेंगलुरु में आयोजित होने वाली अंडर-19 महिलाओं की वनडे ट्रॉफी में कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी और राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, रामनगर की छात्रा प्रिया आर्या का चयन उत्तराखंड प्रदेश की क्रिकेट टीम में हुआ है। प्रिया के चयन पर प्रिया के कोच मो. इसरार अंसारी, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या के. डी. माथुर, व्यायाम शिक्षिका विभा बेलवाल बुधानी एवं विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं ओर कॉर्बेट क्रिकेट एकेडमी के सभी खिलाड़ियों को बधाई ओर शुभकामनाएं दी गई।