आज प्रधानमंत्री मोदी का वाराणसी में बड़ा सम्मलेन, 25 हजार महिलाओं से करेंगे संवाद
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार की शाम करीब 5:30 बजे डॉ. संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में मातृशक्ति सम्मेलन को संबोधित करने पहुँच रहे हैं। कार्यक्रम में 25 हजार महिलाएं हिस्सा लेंगी। यह पहली बार होगा जब किसी राजनीतिक दल की तरफ से इतनी बड़ी तादाद में महिलाओं का सम्मेलन कार्यक्रम में ख़ास होगा कि इसमें संचालन, मंच, व्यवस्था समेत सभी जिम्मेदारियां महिलाएं ही देखेंगी।
वाराणसी लोकसभा क्षेत्र के सभी 1909 बूथों से महिलाओं की भागीदारी पार्टी की ओर से सुनिश्चित की गई है। यह कार्यक्रम यूं ही नहीं है, इसके सियासी मायने भी हैं। भाजपा महिला मतदाताओं पर शुरू से ही विशेष ध्यान केंद्रित करती रही है। पूर्वांचल की 13 लोकसभा सीटें गाजीपुर, घोसी, भदोही, वाराणसी, जौनपुर, मछलीशहर, बलिया, मिर्जापुर, आजमगढ़, लालगंज, चंदौली, राबर्ट्सगंज और सलेमपुर। यहां अगले दस दिनों में मतदान होने हैं। इन सीटों पर महिला मतदाताओं की संख्या एक करोड़ 56 लाख 345 है।
