प्रधानमंत्री ने मेरठ-लखनऊ वंदे भारत को हरी झंडी दिखाई
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
मेरठ से चलकर लखनऊ जाने वाली वंदे भारत की आज यानि शनिवार से शुरूआत हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। मेरठ में आयोजित कार्यक्रम में सांसद अरुण गोविल मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक दिन है। मैं प्रधानमंत्री का हृदय से धन्यवाद देता हूं।

मेरठ वंदे भारत 7 घंटे 10 मिनट में लखनऊ पहुंचेगी। पहले दिन इस ट्रेने से स्कूल के छात्र—छात्राओं के अलावा अन्य यात्री सवार हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा-आज उत्तर से दक्षिण तक देश की विकास यात्रा में एक और अध्याय जुड़ रहा है। आज से मदुरई-बेंगलुरु, चेन्नई-नागरगोई और मेरठ-लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेनों की सेवा शुरू हो रही है।
वंदे भारत ट्रेनों का यह विस्तार, यह आधुनिकता, यह रफ्तार हमारा देश विकसित भारत के लक्ष्य की ओर कदम दर कदम बढ़ रहा है। आज जो तीन वंदे भारत ट्रेन शुरू हुई हैं। इनसे देश के महत्वपूर्ण शहर और ऐतिहासिक जगह को कनेक्टिविटी मिली है। टैंपल सिटी मदुरई अब आईटी सिटी बेंगलुरु से वंदे भारत द्वारा सीधे जुड़ गई है।
यह ट्रेन मेरठ से मुरादाबाद और बरेली होते हुए लखनऊ तक जाएगी। ट्रेन का नियमित संचालन 1 सितंबर यानि रविवार से शुरू होगा। यह ट्रेन मेरठ से सुबह 6:35 बजे रवाना होकर लखनऊ तक का सफर लगभग 7 घंटे 10 मिनट में पूरा करेगी। इस ट्रेन के शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश में वंदे भारत ट्रेनों की संख्या 6 हो जाएगी।
मेरठ से यह ट्रेन सुबह 6:35 बजे लखनऊ के लिए रवाना होगी। मुरादाबाद और बरेली 2 स्टॉपेज रहेंगे। मुरादाबाद में पांच मिनट और बरेली में दो मिनट का ठहराव रहेगा। मेरठ- लखनऊ के बीच का सफर 7.15 घंटे में पूरा होगा। मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के 6 दिन ट्रेन चलेगी।