टिहरी लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरूषोतम ने देहरादून में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में बैठक कर आगामी लोकसभा चुनाव के तहत टिहरी संसदीय लोकसभा क्षेत्र की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने स्वीप (SVEEP) के तहत जनपद देहरादून में मतदाता जागरूकता वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वैन जनपद के कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों पर मतदाताओं को मतदान हेतु जागरूक करेगी।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिया कि वोटर लिस्ट अपडेशन कार्यों की आरओ, एआरओ अपने स्तर पर मॉनिटिरिंग करें ताकि मतदाता सूची में किसी प्रकार की त्रुटि न रहे। उन्होंने ऐसे छात्र/छात्राएं जो पढ़ाई के लिए जनपद में आए हैं, तथा उनका वोट अन्य जिले में है उनको मतदान हेतु प्रेरित करने के लिए विद्यालय/संस्थान प्रशासन का सहयोग लेने तथा मतदाता शपथ दिलवाने के निर्देश दिए। सीईओ ने निर्देश दिए कि मतदान बूथ पर ECI के दिशा-निर्देशों के अुनसार मूलभूत सुविधा पेयजल, शौचालय, रैम्प, विद्युत व्यवस्था, फर्नीचर, मैदानी क्षेत्रों में व्हीलचैयर तथा पहाड़ी क्षेत्र में डोली, कण्डी आदि की व्यवस्था रहे।
उन्होंने पुलिस विभाग एवं आबकारी विभाग को समन्वय से कार्य करते हुए शराब आदि मादक पदार्थों के अवैध बिक्री पर नजर रखने के निर्देश दिए। शराब की दुकानों के बिक्री रजिस्टर, स्टॉक आदि की नियमित जांच के निर्देश दिए। बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे, सयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास, जिलाधिकारी/डीईओ सोनिका, जिलाधिकारी टिहरी गढवाल मयूर दीक्षित सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।