Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • प्रदेश प्रभारी ने समाज के विभिन्न वर्गो से किया संवाद, संकल्प-पत्र हेतु लिए सुझाव

प्रदेश प्रभारी ने समाज के विभिन्न वर्गो से किया संवाद, संकल्प-पत्र हेतु लिए सुझाव

Listen to this article

Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet DhimanAnirudh vashisthMashruf Raja

हरिद्वांर। आगामी लोकसभा चुनाव हेतु भाजपा के विकसित भारत संकल्प पत्र पर समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद के लिए राष्ट्रीय महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम हरिद्वार में एकदिवसीय प्रवास हेतु पहुंचे। इस दौरान प्रदेश प्रभारी समाज के विभिन्न वर्गों से संवाद कर लोकसभा चुनाव 2024 के संकल्प पत्र हेतु उनसे सुझाव लिया।

रविवार को शिवालिक नगर सामुदायिक केंद्र में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने मजदूर संगठनों के प्रतिनिधियों एवं सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने संवाद करते हुए कहा कि देश के मोदी सरकार गरीब कल्याण के क्षेत्र में पिछले 10 वर्षों से लगातार काम कर रही है। आज डीबीटी के माध्यम से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाते हुए लाभार्थी को पूरा पैसा सरकार के द्वारा सीधे उसके खाते में दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण के क्षेत्र में चाहे आवास हो, मुफ्त खाद्यान्न वितरण हो, फ्री गैस सिलेंडर हो, 5 लाख तक का आयुष्मान कार्ड के माध्यम से इलाज हो, चाहे जन औषधि केन्द्रों से सस्ती दवाइयां उपलब्ध कराना हो, मुफ्त बिजली कनेक्शन हो, चाहे विश्वकर्मा योजना के माध्यम से स्वरोजगार बढ़ाना हो आदि अनेकों लोक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाने का काम किया है।

रेहड़ी, पटरी एवं खोखा व्यसाइयों से किया संवाद
प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम ने गीता भवन हरिद्वार पहुंचकर रेहडी ,पटरी एवं खोखा व्यवसाइयो को भाजपा की मुख्य धारा में जोड़ते हुए उनके साथ सीधा संवाद स्थापित किया समाज के प्रत्येक वर्ग और तबके को जिस प्रकार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है उसमें विशेष रूप से छोटे व्यवसाइयों पर भाजपा की केंद्र की सरकार का विशेष फोकस है। मोदी की सरकार ने स्वनिधि योजना एवं वेंडिंग ज़ोन स्थापित कर छोटे व्यवसाइयों को सहारा देने का काम किया है। इस दौरान लघु व्यापार संगठन के व्यवसाययों ने व्यक्तिगत चर्चा कर अपने सुझाव साझा किये।

चिकित्सकों से किया संवाद
तत्पश्चात हरिद्वार स्थित होटल मधुबन में चिकित्सकों के साथ संवाद स्थापित कर बीजेपी के आगामी लोकसभा चुनाव में जारी होने वाले घोषणा पत्र के संबंध में सुझाव लिए और कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के संकल्प के उद्देश्य में हम अपना योगदान किस प्रकार देंगे हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा। चिकित्सको ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि मोदी सरकार के द्वारा जिस प्रकार आयुष्मान योजना चलाकर गरीबों को मुफ्त इलाज दिया जा रहा है वह वास्तव में सराहनीय है।

धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ से किया संवाद
जिला भाजपा कार्यालय पर सांस्कृतिक/प्रबुद्ध एवं धर्म संस्कृति प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुष्यंत गौतम ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने पिछले 10 वर्षों के कार्यकाल में किए गए सभी संकल्पो को पूरा कर मोदी की गारंटी को पूरा करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि देश में अयोध्या धाम में राम मंदिर का भव्य निर्माण, उज्जैन मे पुनर्निर्माण, काशी में कॉरिडोर, अबू धाबी में मंदिर निर्माण सहित अनेको धार्मिक स्थलों को विकसित कर पूरे विश्व में सनातन की पताका फहराने का काम किया है। इसी के साथ-साथ सरकार ने अनेक कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जन-जन तक लाभ पहुंचने का काम किया है आज देश ने पूरा मन बना लिया है कि अबकी बार 400 पार के संकल्प को प्राथमिकता में रखते हुए नरेंद्र मोदी को देश का तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लें लिया है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ,पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, हरिद्वार विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, लोकसभा प्रभारी कुलदीप कुमार, जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी, जिला महामंत्री आशु चौधरी, आशुतोष शर्मा, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ,जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी ,लव शर्मा, राजेंद्र व्यास, कैलाश भंडारी, सचिन शर्मा, संजय चोपड़ा, डॉ हरीश चौहान, अभिनंदन गुप्ता, आदि उपस्थित रहे।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required