थानाध्यक्ष बहादराबाद की टीम ने अथक प्रयासों से दिलाई सफलता
बहादराबाद।
एसएसपी हरिद्वार के निर्देश पर इनामी एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बहादराबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ₹10,000 का इनामी अभियुक्त, जो पिछले करीब एक वर्ष से गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहा था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली ज्वालापुर में दिनांक 01.01.2025 को पंजीकृत मु0अ0सं0–01/25, धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट की विवेचना थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा की जा रही थी। उक्त मुकदमे में अभियुक्त नईम लगातार अपने ठिकाने बदलकर पुलिस से बच रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे थे, जिस पर एसएसपी हरिद्वार द्वारा ₹10,000 का इनाम घोषित किया गया था।
थानाध्यक्ष बहादराबाद के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा किए गए अथक प्रयासों के फलस्वरूप वांछित इनामी अभियुक्त नईम पुत्र अब्दुल रज्जाक, निवासी ग्राम दनियालपुर उर्फ नौजली, थाना नागल, जिला सहारनपुर (उ0प्र0) को दिनांक 12.12.2025 को थाना नागल क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त:
- नईम पुत्र अब्दुल रज्जाक, निवासी ग्राम दनियालपुर उर्फ नौजली, थाना नागल, जिला सहारनपुर (उ0प्र0)

