Search for:
  • Home/
  • Haridwar/
  • स्टंटबाज का पुलिस ने उतारा भूत

स्टंटबाज का पुलिस ने उतारा भूत

Listen to this article

हरिद्वार। बाइक से खतरनाक स्टंटबाजी कर वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड कर फेमस होने की चाह रखने वाले को पुलिस ने कड़ा सबक सिखाया। पुलिस ने एक ही झटके में युवक के सिर से स्टंटबाजी का भूत उतार दिया। पुलिस ने आरोपित की बाइक को सीज कर उसको हिरासत में ले लिया। युवक द्वारा अपनी गलती के लिए माफी मांगने पर पुलिस ने युवक को छोड़ा।

जानकारी के मुताबिक थाना बहादराबाद पुलिस को स्थानीय नागरिकों ने ग्राम बढ़ेरी राजपूतान निवासी एक युवक द्वारा मोटरसाइकिल को खतरनाक रूप से मॉडिफाई कर स्टंटबाजी करने की शिकायत की। युवक ने स्टंटबाजी की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी फेमस होने के लिए उसे अपलोड कर दी।

सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चेकिंग के दौरान स्टंटबाज शाहरुख पुत्र फुरकान निवासी ग्राम बढ़ेरी राजपूतान,बहादराबाद, हरिद्वार को एक बिना नंबर प्लेट की हीविली मॉडिफाईड मोटरसाइकिल यूके 08 बीसी 7489 के साथ पकड़ा लिया।

पुलिस ने मोटरसाइकिल को मौके पर सीज किया तथा सोशल मीडिया अकाउंट से स्टंट की वीडियो पोस्ट डिलीट करवाई। पूछताछ में शाहरुख ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए भविष्य में ऐसी हरकत न करने की माफी मागी गई।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required