प्लास्टिक सर्जरी का निशुल्क कैंप सोमवार को मेला अस्पताल में लगेगा
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan/ Vineet Dhiman
हरिद्वार
प्लास्टिक सर्जरी का निशुल्क एक दिवसीय कैंप सोमवार 20 नवंबर को रोटरी क्लब रानीपुर द्वारा लगाया जाएगारोटरी क्लब रानीपुर अपना 12वा निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी कैम्प सोमवार 20 नवंबर से मेला हॉस्पिटल हरिद्वार में आयोजित कर रहा है। इस कैम्प में जर्मनी से आए हुए डॉक्टर निःशुल्क ऑपरेशन करेंगे।
यह जानकारी रोटरी क्लब रानीपुर के पूर्व अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संयोजक मनमोहन चोपड़ा ने दी।
उन्होंने बताया कि कैम्प में इलाज, दवाई, रहना, खाना सभी निःशुल्क है। जिन व्यक्तियों के जलने से, दुर्घटना की वजह से अथवा किसी अन्य वजह से जीवन यापन में कठिनाई आ रही है, वह इस कैम्प का लाभ उठा सकते हैं।