संसद हमले के मास्टरमाइंड ललित ने किया आत्मसमर्पण
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman
नई दिल्ली : संसद हमले की 22वीं बरसी पर सुरक्षा में घुसपैठ करने के मामलें में छठा आरोपी ललित झा मास्टरमाइंड सामने आया है। दिल्ली पुलिस ने पांच गिरफ्तार आरोपियों से खुली पूछताछ के आधार पर ही खुलासा किया है कि ये 13 दिसंबर की तारीख ललित ने तय की थी। ललित बिहार निवासी है। उसे बीते दिन बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ के बाद जो जानकारी मिली है उसके आधार पर पता चला है कि ललित झा सभी आरोपियों से सोशल मीडिया पेज भगत सिंह फैन क्लब के माध्यम से मिला था और ये कारों करीब डेढ़ वर्ष पहले मैसूरू में मिले, उसके बाद से सोशल मीडिया के जरिये संपर्क में बने हुए थे।
ललित ने ही सभी को गुरुग्राम बुलाया और संसद पर सांकेतिक हमले की साजिश ललित ने बनाई आठ ही बुधवार को जब ललित चारों आरोपियों के साथ संसद आया, तो उनमें से केवल दो लोगों के नाम पर पास थे। ऐसे में ललित ने सागर, मनोरंजन, नीलम और अमोल के फोन ले लिए।
किया आत्मसमर्पण –
इतना ही नहीं बल्कि संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में मास्टरमाइंड ललित झा ने बीते दिन गुरुवार रात को दिल्ली पुलिस के सामने समर्पण कर चुका है। अधिकारियों ने बताया कि आरोपी ललित से पूछताछ जारी है। आरोपियों का अभी तक किसी भी संगठन से जुड़े होने की कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120 बी, 453, 153, 186, 353 और यूएपीए की धारा 16 और 18 के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया है।