प्रदेश में बनेगी लिथियम बैटरी,AMU साइन
उत्तराखंड में आने वाले समय में लिथियम बैटरी बनाई जाएंगीं। इसके लिए ब्रिटेन की आगर टेक्नोलॉजी कंपनी राज्य में 2000 करोड़ का निवेश का लिथियम प्लांट लगाया जाएगा। यूरोप का फिरा बार्सिलोना समूह कन्वेंशन सेंटर में एक हजार करोड़ का निवेश करने वाला है। इसके अलावा इज माई ट्रिप के साथ विश्वस्तरीय पर्यटन प्रमोशन और ऑनलाइन ट्रेवल एग्रीगेटरमें निवेश करने के लिए हामी भरी गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अध्यक्षता में तीसरे दिन ब्रिटेन में तीन हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू को साइन किया है। इसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ राज्य में लिथियम बैटरी प्लांट लगाने के लिए दो हजार करोड़ के निवेश पर एमओयू हुआ है। फिरा बार्सिलोना कन्वेंशन सेंटर और इवेंट मैनजमेंट में एक हजार करोड़ का निवेश होगा और इज माई ट्रिप के साथ दो एमओयू हुए हैं।प्रदेश में रोजगार के अवसर सृजित होंगे।स मौके पर सचिव मुख्यमंत्री डाॅ. आर मीनाक्षी सुंदरम, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा मौजूद थे।