Search for:
  • Home/
  • Latest News/
  • प्रदेश में बनेंगे हाट बाजार, खुलेंगीं रोजगार की राह

प्रदेश में बनेंगे हाट बाजार, खुलेंगीं रोजगार की राह

Listen to this article

उत्तराखंड के 49 वाइब्रेंट विलेज में हाट बाजार तैयार किए जाएंगे। युवाओं के लिए रोजगार राह खुल जाएंगीं। पलायन रोकने के लिए विकास की ओर ले जाएंगे। इन गांवों में 18 विभागों ने 758 करोड़ की 510 योजनाएं बनाई गईं हैं, जिन पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुहर लगाईं हो।  अब केंद्र को इनके प्रस्ताव भेजे जाने की भी तैयारी है।

वाइब्रेंट विलेज योजना के तहत उत्तराखंड के तीन जिलों पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी के 49 वाइब्रेंट विलेज चुने गए थे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर गृह मंत्रालय ने इन गांवों में पलायन रोकने, विकास करने के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके तहत प्रदेश में 758 करोड़ की 510 योजनाएं स्वीकृत हुई हैं। ये योजनाएं 18 विभागों ने मिलकर बनाई हैं।आर्थिकी विकास-आजीविकास बढ़ाने, ऊर्जा व नवीकरण ऊर्जा, हाउसिंग व विलेज इंफ्रास्ट्रक्चर, पर्यटन, सड़क, कौशल विकास, सोशल इंफ्रास्ट्रक्चर की मजबूती प्रमुख हैं।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required