कनखल में सुबह दर्दनाक सड़क हादसा
कनखल थाना क्षेत्र के जियापोता में गुरूवार सुबह उस वकत बड़ा हादसा हो गया जब दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर के बाद ट्रक और बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई।
बताया जा रहा है हादसे के वक्त दोनों बाइकों पर दो-दो लोग सवार थे, टक्कर इतनी तेज थी कि एक बाइक सवार ट्रक के नीचे और दूसरा बस के नीचे चला गया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक सवार दो घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, दोनों की हालत नाजुक बतायी जा रही है। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लिए। हादसे के बाद बस और ट्रक चालक मौके से फरार हो गए हैं।

