पहलगाम आतंकी हमला,दिल्ली में आपातकालीन बैठक के बाद अमित शाह श्रीनगर रवाना
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
मोदी बोले, आतंकियों को बख्शा नहीं जाएगा
पहलगाम में हुए हमले के बाद रक्षा विभाग एक्शन मोड में आ गया है। निहत्थे टूरिस्टों पर हुए हमले को केंद्र बहुत गंभीरता से ले रहा है। दिल्ली में हलचल तेज हो गई है।
पहलगाम आतंकी हमला Video
आतंकी हमला मंगलवार को अपराह्न करीब 3 बजे हुआ। आतंकवादी बैसरन घाटी में पहाड़ से नीचे उतरे और वहां पर्यटकों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जिस वक्त हमला हुआ तब पर्यटक घुड़सवारी की तैयारी कर रहे थे।
इस स्थान को लंबे हरे-भरे घास के मैदानों के कारण ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहा जाता है। वहीं दूसरी ओर गृह मंत्री अमित शाह ने आपात बैठक बुलाई। बैठक में कई शीर्ष अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए गए। जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस बैठक से जुड़े थे।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले से वह दुखी हैं। हमले में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा। हम दोषियों को कड़ी सजा देंगे। प्रधानमंत्री को घटना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की। सूत्रों के अनुसार वह श्रीनगर रवाना हो गए हैं।
इधर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की खबर से वह दुखी हैं। निर्दोष नागरिकों पर यह हमला कायरतापूर्ण और निंदनीय है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले की वह कड़ी निंदा करते हैं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता हैं। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उनका नापाक मंसूबा कभी कामयाब नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा। घटना पर राहुल गांधी व जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी गहरा दु:ख प्रकट किया है।
घायलों के नाम 1. विनोद भट्ट, गुजरात 2. एस बालचंद्रू, महाराष्ट्र 3. अभिजवन राव, कर्नाटक 4. संतरू, तमिलनाडु 5. साहसी कुमारी, उड़ीसा 6. डॉ. परमेश्वर 7. माणिक पाटिल 8. रिनो पांडे
