निकाय चुनाव के लिए मतदाता बनने का अवसर, तीन दिन चलेगा विशेष अभियान
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
नगर निकायों के चुनाव से पहले निर्वाचन आयोग ने मतदाता बनने का मौका दिया है। इसके लिए आठ, नौ व 10 दिसंबर को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान उनके वोटर कार्ड भी बनेंगे, जिनकी आयु एक जनवरी 2025 को 18 वर्ष पूरी हो रही है। राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार ने इस संबंध में सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को लेटर दिया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त के मुताबिक, निकाय चुनाव की तिथि अगले वर्ष होने की संभावना है। नियमों के हिसाब से वोटर लिस्ट में संशोधन, नया नाम जोड़ने, हटाने का काम नामांकन के अंतिम दिन तक किया जा सकेगा।
आयोग ने तीन दिन आठ से 10 दिसंबर का विशेष अभियान चलाने का फैसला भी लिया है। इन तीन दिनों में सभी कर्मचारी मतदान स्थल पर मौजूद रहेंगे और फॉर्म उपलब्ध कराएंगे। भरे हुए फॉर्म मतदान केंद्रों के अलावा नगर निकाय, तहसील और जनपद मुख्यालयों पर भी जमा होंगे। सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इनकी सूची तैयार करके 15 दिसंबर तक आयोग को भेजेंगे।वेबसाइट secvoter.uk.gov.in पर जारी कर देगा। यह लिस्ट नगर निकायों, तहसील और जनपद मुख्यालय पर भी जनमानस के लिए उपलब्ध रहेगी।
