ऑपरेशन सिंदूर: भारत ने पाक आतंकी ठिकानों पर किए हवाई हमले
पहलगांव आतंकी हमले के बाद भारत ने आतंकियों के खिलाफ बड़ी कारवाही की है। बुधवार रात डेढ़ बजे, भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में फैले आतंकी ठिकानों पर हवाई हमले किए। इस ऑपरेशन को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम दिया गया, जो तीनों सेनाओं का एक संयुक्त अभियान था। भारतीय सेनाओं ने पाकिस्तान में स्थित 4 और पीओके में स्थित 5 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।