एक बार फिर हल्द्वानी मानस खंड खेल परिसर में होगा बड़ा कार्यक्रम राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी लेंगे भाग
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आंगनबाड़ी केंद्रों और शिशु सदनों के बच्चों के साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को भी कार्यक्रमों में शामिल किया जाएगा।
मंत्री ने खेल और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की समीक्षा बैठक की। बैठक में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस और 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गई।
आर्या ने कहा कि योग आध्यात्मिक जीवन के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत उत्तराखंड से की थी।
मंत्री ने कहा कि राज्य पहली बार 23 जून को अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक दिवस मना रहा है। इस अवसर पर खेल विभाग हल्द्वानी के गौलापार स्थित मानसखंड खेल परिसर में कार्यक्रम आयोजित करेगा। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करने वाले खिलाड़ियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। आर्य ने कहा कि इस दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। बैठक में विशेष प्रमुख सचिव अमित सिन्हा, सचिव चंद्रेश यादव, खेल निदेशक प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।
