मेट्रो अस्पताल के टॉयलेट में मिला नर्स का शव बीएम, टैंक में मृत मिला कर्मी
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi / Deshraj Sharma
गुरुवार रात मेट्रो अस्पताल के टॉयलेट में एक नर्स मृत पाई गई। जबकि गुरुवार को ही सिडकुल थाना क्षेत्र की दवा कंपनी एकम्स के प्लांट में पम्प ऑपरेटर की मौत हो गई, दोनों ही मामलों में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार को सिडकुल में अलग अलग जगहों पर मिली लाश से हड़कंप मच गया। पहली घटना दवा कंपनी के प्लांट नंबर 3 में हुई, यहां मशीनों को ठंडा करने वाले पानी के टैंक में कर्मचारी जितेंद्र सिंह नेगी की लाश मिली। जितेंद्र सिंह नेगी मूल रूप से पौड़ी जनपद में सतपुली के संतुधार के रहने वाले थे और यहां बहादराबाद में रह रहे थे।
वहीं दूसरी ओर गुरुवार रात मेट्रो अस्पताल के टॉयलेट में एक नर्स मृत पाई गई। बताया जा रहा है कि जमालपुर निवासी नर्स सलोनी की गुरुवार को दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक ड्यूटी थी। संदिग्ध परिस्थितियों में वह शाम 5 बजे ही लापता हो गई। देर रात सलोनी का शव मेट्रो अस्पताल के एक टॉयलेट में पाया गया।
मौके पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए हत्या किए जाने की बात कही है। उधर थानाध्यक्ष मनोहर सिंह भंडारी का कहना है कि दोनों मामलों में पुलिस की जांच जारी है।
