NTCP टीम हरिद्वार द्वारा तंबाकू के दुष्प्रभावो के प्रति किया गया जागरूक।
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandip
आज दिनांक 24/08/2024 को मुख्य चिकत्सा अधिकारी महोदय डॉ. आर.के. सिंह के दिशा-निर्देशों के अनुपालन के क्रम में NTCP टीम हरिद्वार द्वारा सीएससी भगवानपुर तथा शिक्षण, प्रबंधन और सहायक स्टाफ , ग्राम विकास अधिकारी आदि को तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया। NTCP टीम के साथ-साथ टीआईएसएस हरिद्वार के श्री सिद्धांत मेहरा द्वारा प्रतिभा के साथ उक्त गतिविधि का संचालन किया गया। NTCP-quiz के लिए Google Forms के रूप में प्रश्नपत्र बनाने और तकनीकी सहायता की। ब्लॉक भगवानपुर सीएससी सेंटर में श्री सुनील राणा जी के द्वारा बताया कि तंबाकू से बना हर उत्पाद मनुष्य के शरीर को नुकसान पहुंचता है तंबाकू 7000 रासायनिक पदार्थों से मिलकर बनाया जाता है निकोटिन की मात्रा होती है तंबाकू चबाना ओरल कैंसर के लिए सबसे बड़ा जोखिम बना सकता है तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव व बीमारियों व तंबाकू के सेवन से दुनिया में हर वर्ष एक लाख लोगों की मौत हो जाती है, धूम्रपान से टीवी, कैंसर हृदय रोग स्ट्रोक फेफड़ों के रोग टाइप 2 मधुमेह आदि बीमारियों का आगमन होता है ,एवं कोटपा अधिनियम 2003 की मुख्य धाराओं 4,5,6 के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गई । राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ हरिद्वार व सलाम मुंबई फाउंडेशन,एन एस एफ की सहयोगी संस्था बहुउदय लोक सेवा संस्थान हरिद्वार अध्यक्ष मनोज कुमार पाल , विनोद कुमारी, तृषा अत्रि ,रोहित जी डॉक्टर अक्षय चौहान आदि लोगों का सहयोग रहा




