अब अंधेरे और कोहरे में दिखेंगे वाहन साफ़हरिद्वार पुलिस ने रात सुरक्षा व्यवस्था की मजबूत
यातायात पुलिस रुड़की
SSP हरिद्वार के निर्देश पर कोहरे के मौसम को ध्यान में रखते हुए हरिद्वार पुलिस ने रात्रि सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया है।
इसी क्रम में हरिद्वार यातायात पुलिस द्वारा रात के समय सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए “रिफ्लेक्टर टेप अभियान” चलाया जा रहा है।
कोहरे के कारण रात में विजिबिलिटी कम होने से दुर्घटनाओं की आशंका बढ़ जाती है। इस जोखिम को कम करने हेतु पुलिस द्वारा गन्ने से भरी गाड़ियों, ट्रैक्टर-ट्रॉली तथा अन्य धीमी गति वाले वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगाए गए, ताकि दूर से ही वाहन स्पष्ट दिखाई दें और टक्कर की संभावना घटे।
हरिद्वार पुलिस ने बताया कि यह सुरक्षा अभियान निरंतर जारी रहेगा।

