Search for:
  • Home/
  • National/
  • Next Gen GST: मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया को नई रफ्तार, बोले त्रिवेंद्र

Next Gen GST: मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया को नई रफ्तार, बोले त्रिवेंद्र

Listen to this article

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के नेतृत्व में जीएसटी परिषद द्वारा अनुमोदित अगली पीढ़ी के जीएसटी सुधार ऐतिहासिक और दूरगामी महत्व के हैं। यह बात सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहीं।

सांसद हरिद्वार एवं उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने इन निर्णयों का स्वागत करते हुए कहा कि NextGenGST सुधार केवल टैक्स संरचना में बदलाव नहीं हैं, बल्कि यह करोड़ों भारतीयों के जीवन को सरल, व्यापार को सहज और स्थानीय उद्यमिता को सशक्त बनाने की दिशा में एक क्रांतिकारी कदम है। यह निर्णय भारत की अर्थव्यवस्था को और अधिक मजबूत, प्रतिस्पर्धी एवं समावेशी बनाएगा।

सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि इन सुधारों से Ease of Doing Business को नई गति मिलेगी, मेक इन इंडिया और स्टार्टअप इंडिया जैसे राष्ट्रीय अभियानों को और बल मिलेगा। स्थानीय विनिर्माण, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा स्वरोज़गार को नई ऊँचाई प्राप्त होगी, जिससे आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य की प्राप्ति और तेज़ होगी।

उन्होंने प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व और वित्त मंत्री की संवेदनशील पहल के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय भारत को वैश्विक अर्थव्यवस्था में नई पहचान और ताकत प्रदान करेगा।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required