PM के जन्मदिन पर नई शुरुआत,पढ़े किसे होगा लाभ ?
इस बार पीएम मोदी का जन्मदिन ख़ासा तोहफा देने वाला है जहां आगामी 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। आमजन के लिए काफी खास तोहफे मिलेंगे। केंद्र 17 सितंबर को यानी पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयुष्मान भव कार्यक्रम शुरू करने वाला है। जानकारी साझा की हैकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ।
मंडाविया ने बताया है किस्वास्थ्य मंत्रालय अंतिम छोर पर उपस्थित व्यक्तियों के साथ साथ हर वांक्षित लाभार्थी तक सभी सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं को पहुंचाने के लिए आयुष्मान भव नामक कार्यक्रम शुरू होगा और कार्यक्रम के दौरान शिविर लगाए जाएंगे और 60,000 लोगों को आयुष्मान भारत कार्ड भी बांटे जाएंगे।
बता दें, आयुष्मान भारत – प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य सुरक्षा योजना है, जो प्रति लाभार्थी परिवार को प्रतिवर्ष पांच लाख रुपये का स्वास्थ्य कवरेज प्रदान करती है।