सुरेश की मौत की गुत्थी सुलझी, भतीजे ने की थी गला घोट कर हत्या, गिरफ्तार
संदिग्ध परिस्थिति मे हुई सुरेश की मौत की गुत्थी को पथरी पुलिस ने सुलझाते हुए हत्यारोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया। भतीजे ने अपने चाचा की हत्या चुन्नी से गला घोट कर करने की बात कबूली है। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही हत्या में इस्तेमाल चुन्नी बरामद कर ली। भतीजे ने हत्या चाचा द्वारा शराब के नशे में उसको बैइज्जत करने तथा अपने हिस्से की जमीन बेचने से धमकी देता था।
इसी बात से नाराज होकर उसने चाचा की हत्या की थी। हत्यारोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को आत्महत्या का रंग देने का प्रयास किया था, लेकिन पोस्टमार्टम में हत्या का खुलासा हो गया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी पुलिस ने 02 दिसम्बर को सूचना पर ग्राम धारीवाला में एक घर से संदिग्ध परिस्थितियों मे एक व्यक्ति का शव बरामद किया था। जिसकी पहचान सुरेश पुत्र सुखबीर उम्र 42 वर्ष के तौर पर हुई। मृतक शादीशुदा नहीं था और परिवारजन घटना स्थल पर मौजूद थे। परिवार द्वारा सुरेश द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या बताया जा रहा था, लेकिन मृतक के गले पर गला दबाने के स्पष्ट चिन्ह पाए जाने के कारण फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
उन्हांेने बताया कि पोस्टमार्ट रिपोर्ट में सुरेश की मौत का कारण गला दबाना पाया गया। लेकिन मृतक अविवाहित था, इसलिए परिवार द्वारा कोई तहरीर नहीं दी गई। लेकिन पुलिस ने अपनी ओर से अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसी दौरान पुलिस का शक उसी व्यक्ति पर गया, जोकि सबसे ज्यादा चिल्ला-चिल्ला कर फांसी वाली कहानी सुना कर रोना धोना कर रहा था। शक की सुई भतीजे सुनील पर अटकी, घटना के समय सबसे पहले सुनील ही सुरेश के पास पहुंचा था। सुनील ने घरवालों को बताया कि चाचा ने फांसी लगा ली हैं, मैं शव को उतारकर खाट पर लिटा आया हॅू।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने भतीजे से सख्ती से पूछताछ की तो उसने हत्या से पर्दा उठाते हुए हत्या की कडी का सिलसिलेवार खुलासा करते हुए बताया कि सुरेश शराब पीकर आए दिन उसको गाली देता था, उसे बैइज्जत करता था तथा मृतक चाचा अपनी जमीन बेचने की बात करता था। इसी बात से नाराज होकर उसने चुन्नी से सुरेश चाचा का गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी भतीजे सुनील पुत्र मेघपाल पता ग्राम धारीवाला, थाना पथरी, हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया। जिसकी निशानदेही से हत्या में इस्तेमाल चुन्नी बरामद कर ली।

