Search for:
  • Home/
  • Blog/
  • नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सड़क निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने सड़क निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

Listen to this article

हरिद्वार
नगर पालिका शिवालिक नगर के वार्ड संख्या–13 अंतर्गत केशव नगर क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे विभिन्न सड़क निर्माण कार्यों का नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता मानकों तथा तकनीकी प्रक्रियाओं का गहन और बारीकी से अवलोकन किया।

निरीक्षण के समय नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं संबंधित ठेकेदारों को स्पष्ट और सख्त निर्देश दिए कि सड़क निर्माण कार्यों में गुणवत्ता, मजबूती एवं टिकाऊपन से किसी भी प्रकार का समझौता स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण सामग्री की गुणवत्ता सर्वोत्तम होनी चाहिए तथा सड़क की संरचनात्मक मजबूती, समतलीकरण, उचित ढलान एवं प्रभावी जल निकासी व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिया जाए, ताकि भविष्य में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने की संभावना न रहे और नागरिकों को दीर्घकालीन राहत मिल सके।
नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि केशव नगर क्षेत्र में सुदृढ़ और टिकाऊ सड़क व्यवस्था विकसित करना नगर पालिका की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। वर्षों से चली आ रही सड़क संबंधी समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से यह निर्माण कार्य पूरी तरह सुनियोजित ढंग से कराया जा रहा है। इन सड़कों के पूर्ण होने से क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुदृढ़ होगी, साथ ही धूल, कीचड़ एवं जलभराव जैसी समस्याओं से भी नागरिकों को राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि बेहतर सड़कें क्षेत्र की स्वच्छता, सुरक्षा एवं सौंदर्य में भी उल्लेखनीय सुधार लाएँगी।
निरीक्षण के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष ने स्थानीय नागरिकों से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं एवं सुझावों को गंभीरता से सुना। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि जनहित से जुड़े प्रत्येक विषय पर प्राथमिकता के आधार पर त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि नगर पालिका शिवालिक नगर समग्र विकास की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और प्रत्येक वार्ड में आधारभूत सुविधाओं का समान रूप से विकास किया जा रहा है।

Leave A Comment

All fields marked with an asterisk (*) are required