श्रीमद् भागवत कथा में शामिल हुई विधायक ममता राकेश, कहा-कथा सुनने से मन को मिलती है शांति
Kuldeep khandelwal/ niti sharma/ kaviraj singh chauhan
कस्बे में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में विधायक ममता राकेश शामिल हुई। उन्होंने पूजा-अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान विधायक ममता राकेश ने कहा कि कथा सुनने से मन को शांति मिलती है।
कथावाचक आचार्य पंडित जगन्नाथ ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने मात्र से ही मनुष्य का कल्याण हो जाता है। भागवत कथा ज्ञान का वह भंडार है जिसके वाचन और सुनने से वातावरण में शुद्धि तो आती ही है, साथ ही मन और मस्तिष्क भी स्वच्छ हो जाता है। उन्होंने कहा कि भागवत कथा से घर और समाज में पवित्रता बनती है, जो सुख शांति का आधार है। कथा के ज्ञान को अपने जीवन में धारण करना चाहिए ताकि जीवन सफल हो सके। भक्त के अंदर जब भावना जागृत होती है, तब प्रभु के आने में देरी नहीं होती। प्रभु तो भाव के भूखे हैं, श्रद्धा भाव से समर्पित होकर उनकी उपासना करोगे तो वह अवश्य ही कृपा करेंगे। इस दौरान अमित कुमार, मनोहर शर्मा, सीताराम, भूरा पडीत, संजय कुमार, विपिन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।