मेयर किरण जैसल ने जगजीतपुर में किया नाला सफाई कार्य का निरीक्षण
Kuldeep Khandelwal/ Niti Sharma/ Kaviraj Singh Chauhan/ Vineet Dhiman/ Anirudh vashisth/ Mashruf Raja / Anju Sandi
मेयर किरण जैसल ने अधिकारियों के साथ जगजीतपुर में नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया और कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। मानसून के दौरान जलभराव की समस्या से निपटने के लिए नगर निगम द्वारा शहर के सभी नालों की सफाई करायी जा रही है। मंगलवार को मेयर किरण जैसल ने एसएनए ऋषभ उनियाल, चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास चौधरी, सफाई नायक राजेश के साथ जगजीतपुर में चल रहे नाला सफाई कार्य का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मेयर ने कार्य में तेजी लाने और बरसात शुरू होने से पूर्व सभी नालों की तली झाड़ सफाई कराने के निर्देश दिए। मेयर ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है। इसलिए युद्धस्तर पर कार्य करते हुए सभी नालों कार्य सफाई जल्द पूरा किया जाए। जिससे लोगों को जलभराव या अन्य किसी समस्या का सामना ना करना पड़े। मेयर ने कहा कि जिन नालों की सफाई का कार्य चल रहा है।
उनके अतिरिक्त भी ऐसे नाले जो जलभराव का कारण बन सकते हैं। उन्हें चिन्हित कर सफाई करायी जाए। मेयर ने अधिकारियों को सफाई से संबंधित लोगों की समस्याओं का संज्ञान लेकर त्वरित रूप से समाधान के निर्देश भी दिए। कहा कि लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
